गोंडा,साइबर थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन “साइबर कवच” के अन्तर्गत दो अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन, 16सौ रू0 नगद व 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद-
जनपद गोण्डा में चलाये जा रहे साइबर कवच अभियान के अन्तर्गत साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के मार्गदर्शन में जनपदीय साइबर थाने एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा साइबर थाने में पंजीकृत 0-12/2024 धारा 319(2),318(4) बीएनएस व 66डी आई0टी0 एक्ट, -13/24, धारा 319(2),318(4) बीएनएस व 66डी आई0टी0 एक्ट से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों-01. जीवन नाथ मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा पुत्र कमलेश्वर मिश्रा 02. कमलेश्वर मिश्रा पुत्र अयोध्या मिश्रा निवासीगण लच्छीपुर (नगरहन पूरवा) थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को पथरी बाजार से लच्छीपुर से जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल फोन, 16सौ रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद प्लेटिना मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
साइबर थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन “साइबर कवच” के अन्तर्गत दो अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन, 16सौ रू0 नगद व 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद- गोंडा पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने दिया बयान . मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा