गोंडा,आज राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर सेंट जेवियर्स स्कूल गोंडा के छात्र-छात्राओं ने गांधी पार्क में जाकर जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें स्कूल छोटे-छोटे बच्चों ने गीत गाकर लोगों को जागरूक कियाऔर उनको मंत्र मुग्ध कर दिया । बड़े बच्चों ने पूरे पार्क की सफाई की और लोगों को इससे होने वाले लाभ और हनियों के विषय में बताया। बच्चों ने अपनी गतिविधियों से जन-जन को प्रदूषण नियंत्रण के विषय में समझाया। बच्चों के इस कार्य ने लोगों का मन मोह लिया बच्चों के इस प्रयास की लोगों ने बहुत सराहना की। भोपाल गैस की त्रासदी के विषय में भी बच्चों ने लोगों से चर्चा की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जीन आनंदम, खेल शिक्षक गौरव उपाध्याय, प्रज्ञा मिश्रा,प्रशांत सिंह कलहंस, तन्वी मिश्रा तथा छात्र और छात्राओं में प्रणव,अर्पित,अनुकृति,माहिरा, शगुफा, प्रत्यूष,श्रेया एवं आराध्या आदि उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा
Related posts
-
प्रेस विज्ञप्ति…
प्रेस विज्ञप्ति… मथना गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली की जांच को पहुंची टीम, देखी व्यवस्था... -
सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग* बलिया से चल रहा सुल्तानपुर समेत अन्य जिलों में गांजा का अंतर्राज्यीय कारोबार।... -
ब्रेकिंग न्यूज पीलीभीत
ब्रेकिंग न्यूज पीलीभीत क्राइम ब्यूरो रिर्पोट ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत *जन्म शती पर पूर्व...