प्रेस विज्ञप्ति…
मथना गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली की जांच को पहुंची टीम, देखी व्यवस्था
पीलीभीत के मथना जपती गन्ना क्रय केंद्र पर आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा जिलाअध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी ने बाट माप विभाग की टीम को बुलाकर घटतौली की जांच कराई एवं किसानों द्वारा ठेकेदार पर प्रति कुंतल डेढ़ सौ रुपया वसूली करने का भी आरोप लगाया गया।
भाकियू टिकैत के जिलाअध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी ने बताया कि मेरे द्वारा टीम को बुलाकर जांच कराई गई थी। जांच के दौरान घटतौली तो नहीं पाई गई परंतु किसानों ने बताया कि ठेकेदार प्रति क्विंटल डेढ़ सौ रुपए की वसूली कर रहा है जोकि सरासर गलत लिया जा रहा है। किसानों का शोषण किया जा रहा है प्रशासन द्वारा मथना जपती के गन्ना क्रय केंद्र पर तैनात ठेकेदार पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, एवं किसानों को इससे राहत दिलवाई जाए। अन्यथा कार्रवाई न होने की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन टिकैत धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ विशाल यादव की खास रिपोर्ट