*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
बलिया से चल रहा सुल्तानपुर समेत अन्य जिलों में गांजा का अंतर्राज्यीय कारोबार। आगरा और लखनऊ पुलिस को भी गांजा तस्कर का लंबे समय से चल रहा था इंतज़ार। 20 हजार का दो साल से फरार चल रहा इनामिया को नगर कोतवाली पुलिस ने लिया हिरासत में। नगर कोतवाली पुलिस टीम ने बलिया जिले से की गिरफ्तारी। अजय पांडेय उर्फ़ सोनू पांडेय पुत्र देवभूषण निवासी मेवली थाना पकड़ी जिला बलिया को किया गिरफतार। 40 किलो गांजे को गाड़ी में कटर से काटकर किया था पार। नगर कोतवाल नारद मुनि बोले, न्यायालय के आदेश पर की गई जेल भेजने की कार्रवाई।