*नहीं हो रही नहर की सफाई कूड़े से जाम हो चुके नहर के पुल।*

*नहीं हो रही नहर की सफाई कूड़े से जाम हो चुके नहर के पुल।*

 

*सिंचाई विभाग की लापरवाही बनी किसानों की जान की आफत।*

 

खुर्शीद आलम

 

लखीमपुर खीरी के थाना फरधान क्षेत्र के कैमाखादर गांव के पास पुल में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे सही तरीके से पानी का बहाव नहीं हो पता है। सिंचाई विभाग ने आज तक सफाई पर ध्यान नहीं दिया है। स्थानीय लोगों का मानना है लगभग एक साल के ऊपर से यहां पर कचरा जमा हुआ है जिसकी सफाई आज तक नहीं हुई है। किसानों का आरोप है कि नहर की सफाई ढंग से नहीं कराई जाती है। लिहाजा, पानी आगे सही तरीके से नहीं जा पाता और पानी के दबाव से नहर पटरी कभी भी फट सकती है। किसानों ने नहर की सफाई कराए जाने की मांग की है, ताकि नहर पटरी फटने समस्या उन्हें न झेलनी पड़े। पानी के दबाव से अगर नहर की पटरी फट गई तो नहर के पानी से हजारों बीघा फसल व पड़ोस में बसे गांव पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment