*थाना भीरा पुलिस द्वारा, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र-कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण व अवैध नशीला मादक पदार्थ बरामद कर 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
जिला ब्यूरो चीफ तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल निर्देशन में दिनांक 19.10.2023 को भीरा पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्तों 1. नाबिर अली पुत्र बाबू 2. संदीप पुत्र इन्द्रपाल 3. जुम्मन अली पुत्र शौकत अली 4. गिरीश कुमार पुत्र आशाराम को भारी मात्रा में अवैध शस्त्र-कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त जुम्मन अली के कब्जे से एक प्लास्टिक के थैले में 32 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (अल्प्रासेफ) भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र-कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण व अवैध मादक पदार्थ के संबंध में थाना भीरा पर आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।