प्रधानाचार्य ने ग्रहण किया कार्यभार
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र।
राजकीय इंटर कालेज खैरपुर के नवनियुक्त प्रधानाचार्य सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने वृहस्पति वार को कार्यभार ग्रहण किया। राजकीय इंटर कॉलेज खैरपुर में प्रधानाचार्य का पद कई वर्षों से रिक्त चल रहा था, प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में भगवान दास पाल कार्य भार संभाल रहे थे,
13 अक्टबुर को मुख्यमंत्री द्वारा बड़ी संख्या में नवनियुक्त प्रधानाचार्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था, राजकीय इंटर कॉलेज खैरपुर के प्रधानाचार्य के रूप में सत्येन्द्र नाथ तिवारी की नियुक्ति की गयी है, विद्यालय पहुँच कर नवनियुक्त प्रधानाचार्य सतेयन्द्रनाथ तिवारी ने कार्यभार ग्रहण किया, उनके कार्य भार ग्रहण करने से विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों में उत्साह का माहौल रहा, सभी स्टाफ के लोगों और बच्चों द्वारा प्रधानाचार्य का अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षण कक्षों, शौचालय, खेल प्रांगण के साफ सफाई का विधिवत निरीक्षण किया और उचित दिशानिर्देश सम्बन्धितों को दिया जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।