डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
कैशरगंज (बहराइच) । ‘‘आपस में सब प्रेम बढ़ाओ। खिलकत को खुशहाल बनाओ।।, नशा त्याग शाकाहार अपनाओ। मां, बहनों की लाज बचाओ।।, मानव जीवन है अनमोल। सत्गुरु मिलें, भेद दें खोल।।’’ आदि नारों व सन्देशों के साथ जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के मुख्यालय मथुरा से संस्थाध्यक्ष सन्त पंकज जी महाराज के सानिध्य में निकली आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा अब अन्तिम चरण में बहराइच जिले में भ्रमण कर रही है। इसी क्रम में वह कल सायंकाल अपने चौरानबवें पड़ाव ग्राम बघैया पहुंची। यहां आयोजित सत्संग समारोह में सन्त पंकज जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा जन्म-जन्मान्तरों के पुण्य जब संचय होते हैं तो परमात्मा मनुष्य शरीर देते हैं और सत्संग सुनने का अवसर मिलता है। सत्संग की महिमा अगम अपार है। यहाँ किसी की निन्दा आलोचना नहीं की जाती है। यहां तो भगवान की भक्ति के प्रति प्रेम श्रद्धा पैदा किया जाता है। ‘‘यह तन तुमने दुर्लभ पाया। कोटि जनम भटका जब खाया।। अब याको बिरथा मत खोओ। चेतो छिन-छिन भक्ति कमाओ।।’’ पंक्तियों को उद्धृत करते हुये कहा करोड़ों जन्मों में भटकने के बाद यह अमोलक मानव तन आप को मिल गया है। अब इसको दुनिया की ऐशो, इशरत, शराबों, कबाबों में बर्बाद न करो। कुछ समय निकाल कर मालिक की याद कर लिया करो। यही पूजा इबादत अन्त समय में आप के काम आयेगी। महाराज जी ने साधना का रास्ता व सुमिरन, ध्यान, भजन की विधि समझाया तथा परस्पर मिल जुलकर रहने की अपील करते हुये कहा जब परमात्मा ने सबके शरीर की रचना एक जैसे की है तो अपने मिलने का रास्ता अलग-अलग कैसे बनाया होगा?
उन्होंने कहा समाज में व्याप्त हिंसा और अपराध अशुद्ध खान-पान के कारण है। आप सब लोग मान्साहार छोड़कर शाकाहारी बनें, शराब व अन्य घातक नशों का त्याग करें। अच्छे समाज के निर्माण में भागीदार बनें। जयगुरुदेव आश्रम, आगरा-दिल्ली बाईपास मथुरा में आयोजित दादा गुरु जी के 76वें पावन वार्षिक भण्डारा सत्संग-मेला में भाग लेने का निमन्त्रण दिया। आयोजन में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।
इस अवसर पर रमाकान्त चौहान, देशराज यादव, राजितराम यादव, राम प्रसाद, सहयोगी संगत सीतापुर से गोपीचन्द यादव, मोतीलाल, विजय मौर्या, मनोज, छत्तीस, भगवती मौर्या, लाल प्रसाद, कुलदीप, बृजमोहन, प्रधान कैलाश नाथ यादव, कल्लूराम, अनन्त, शिवकुमार, संजय कुमार सहित संस्था के कई पदाधिकारी व प्रबन्ध समिति व सामान्य सभा के सदस्य मौजूद रहे।
सत्संग के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव हेतु पट्टी कमालपुर ब्लाक पखरपुर जनपद बहराइच के लिये प्रस्थान कर गई।