बहराइच – होली से पहले जिलेवासियों को मिली रेलवे की खुशी
एंकर – भारत नेपाल से सटे जनपद बहराइच वासियों को मोदी सरकार ने होली के पहले बड़ी लाइन रेलवे के रूप में बड़ी सौगात दी है
लगातार तकरीबन 50 वर्षों से जनपदवासी बहराइच से जरवल रोड तक बड़ी लाइन की मांग कर रहे थे ताकि व्यापारिक दृष्टिकोण से रेलवे को जोड़ा जा सके/
जिले के सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने बताया कि केंद्र सरकार ने नई रेलवे लाइन के सर्वे के लिए एक करोड़ 62 लाख रुपए स्वीकृत करते हुए सर्वे का कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश किया है/
आपको बता दें कि बहराइच से लखनऊ के लिए प्रतिदिन तकरीबन 120 बसें केवल यात्रियों के लिए चलाई जाती है
रेल सेवा न होने की वजह से व्यापारी बस से सफर करके लखनऊ पहुंचकर व्यापारिक खरीदारी करते हैं/
इस रेलवे सेवा के शुरू होने से निश्चित रूप से नीति आयोग के इंडिकेटर में निचले पायदान पर बना बहराइच विकास की राह में अग्रसर होगा/
अब बहराइच के लोग सीधे तौर पर इस रेलवे सेवा से बड़े महानगरों से जुड़कर व्यापारिक संबंधों को मजबूत कर सकते हैं
बाइट – अक्षयबर लाल गोंड ( सांसद बहराइच)