बाजार नं. 12 में दुकान से सूट चोरी करने वाली 4 महिलाएं काबू, 1 दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 13 जनवरी (शर्मा/सोनू ) : डीएसपी अरूण मुंडन व नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई रणजीत सिंह व महिला कांस्टेबल व अन्य टीम ने बाजार नं. 12 में एक दुकान से सूट चोरी करने वाली चार महिलाओं आशा पत्नी बधन सिंह, सुमन पत्नी सुनील, विद्या पत्नी राजवीर, नैना पत्नी अजय वासी चक कुंडला थाना सदर गंगानगर राजस्थान को काबू कर न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने चारों महिलाओं को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है। जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने प्रवीण कुमार के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 9, 12.01.24 भांदस की धारा 454, 380 आईपीसी के तहत चार महिलाओं आशा पत्नी बधन सिंह, सुमन पत्नी सुनील, विद्या पत्नी राजवीर, नैना पत्नी अजय वासी चक कुंडला थाना सदर गंगानगर राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो :2, आरोपी महिलाओं को अदालत ले जाती पुलिस व जानकारी देते थाना प्रभारी।