मौजगढ़ पम्प पर लूटपाट करने वाले दो आरोपी काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 13 जनवरी (शर्मा/सोनू ) : फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी प्रगट सिंह, एएसआई बघेल सिंह, एएसआई लेखराज, हैडकांस्टेबल सुनील कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव मौजगढ़ में पम्प कर्मचारियों पर हमला करने व लूटपाट करने के मामले में गुरनिशान सिंह पुत्र कारज सिंह व गुरसिमरन पुत्र बलकार सिंह वासी सरावां बोदला तहसील मलोट जिला मुक्तसर साहिब को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को डयूटीमैजिस्ट्रेट राजन अनेजा की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सूत्रों से पता चला है कि दोनों युवक नशा करने के आदि हैं तथा अबोहर के साथ-साथ मलोट व अन्य जगहों पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। मिली जानकारी अनुसार पम्प कर्मचारी रामचन्द्र पुत्र गीगाराम के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.3, 5.1.24 भांदस की धारा 392, 34 आइपीसी के तहत अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। थाना खुईयांसरवर पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर आरोपियों को गिफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।