नार्कोटिक्स सैल के प्रभारी मनजीत सिंह ने 15 ग्राम हैरोइन सहित अमनदीप को काबू किया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 27 मार्च (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी रणजीत सिंह, एएसआई बलवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त कंधवाला रोड जा रही थी कि सामने से एक व्यक्ति सामने से आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसे रोककर तलाशी ली तो उससे 15 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान अमनदीप उर्फ अम्मू पुत्र बद्रीनाथ वासी राजीव नगर गली नं. 8 अबोहर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।