सड़क पर राहगीरों के लिए तो वहीं खेत में किसानों के लिए मुसीबत बने हुएं हैं छुट्टा जानवर अधिकारी जान के अनजान

सड़क पर राहगीरों के लिए तो वहीं खेत में किसानों के लिए मुसीबत बने हुएं हैं छुट्टा जानवर अधिकारी जान के अनजान

मनीष मिश्रा सदाशिव इटियाथोक

गोंडा जिले में छुट्टा जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है यह एक तरफ सड़क पर राहगीरो के लिए मुसीबत बने हुएं हैं तो वहीं दूसरी और किसानों के फसलों को तबाह कर अन्नदाताओं को भारी नुक़सान पहुंचा रहे हैं छुट्टा जानवरों को गौ आश्रय में संरक्षित करें अधिकारी उनकी खान-पान की व्यवस्था में दे ध्यान सहित एक भी यह बेजुबानों खुलेआम घूमते हुए पाये गये तो तो इसकी सारी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी वहीं यह बात किसी और ने नहीं कहा था बल्कि जिले के ईमानदार जिलाअधिकारी का यह सख्त फरमान था परन्तु यहां तो सारा सिस्टम उल्टा वैसे आंकड़ा के मुताबिक सबसे ज्यादा छुट्टा जानवरों का आंतक विकासखंड इटियाथोक क्षेत्र में देखा जा रहा है बतां दे क्षेत्र स्थित सदाशिव बाजार ज्ञानपुर जंहदरिया अहिरौलिया करमडीह कला विशुनपुर संगम आदि इलाकों में छुट्टा जानवरों के कहर से अब किसानों के मुंह से आह निकलने लगी है यज्ञराम मिश्र, राजेन्द्र वर्मा, शिवप्रसाद वर्मा देवकांत शुक्ल अरविन्द मिश्रा रिजवान खां आदि किसानों का कहना है कि हम लोग दिन रात अपने फसलों की रखवाली करते बावजूद नहीं बचा पाते चंद मिनटों में यह मवेशी हमारी गाढी कमाई को चट कर जाते हैं वहीं कुछ किसानों का यह भी कहना है कि अगर छुट्टा जानवरों का कोई इंतजाम नहीं किया गया तो हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेंगे

इस बाबत जब खन्ड विकाश अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने छुट्टा जानवरों को पकड़वाने की बात कही है

Related posts

Leave a Comment