शाईन मेडीकल ऐजंसी पर ड्रग इंस्पैक्टर व नगर थाना 2 की पुलिस ने मारा छापा, 6600 कैप्सूल बरामद, मेडीकल सील

शाईन मेडीकल ऐजंसी पर ड्रग इंस्पैक्टर व नगर थाना 2 की पुलिस ने मारा छापा, 6600 कैप्सूल बरामद, मेडीकल सील

अबोहर, 27 मार्च (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह व पंजाब पुलिस प्रमुख डीजेपी गौरव यादव द्वारा पंजाब में मेडीकल पर नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश जारी किये हैं। उनके दिशा निर्देशों पर फाजिल्का के एसएसपी मैडम डॉ. प्रज्ञा जैन, डीएसपी अरूण मुुंडन के नेतृत्व में ड्रग इंस्पैक्टर मित्तल व नगर थाना 2 के प्रभारी मनिंद्र सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने दुर्गा नगरी कंधवाला रोड शाईन मैडीकल एजेंसी पर छापा मारकर मेडीकल की जांच की। इस मैडीकल से करीब 600 कैप्सूल व गोलियां बरामद हुई। ड्रग इंस्पैक्टर मित्तल ने बताया कि गोलियों व कैप्सूलों को कब्जे में लेकर मेडीकल को सील कर दिया गया है। नगर थाना 2 के प्रभारी मनिन्द्र सिंह ने बताया कि लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि इस मैडीकल पर नशा बेचा जा रहा है जिसके चलते छापेमारी की गई है। ड्रग इंस्पैक्टर ने बताया कि पहले भी इस मेडीकल को 1 महीने के लिए बंद किया था। आज फिर छापा मारा गया और इसे सील कर दिया गया। इस मेडीकल का लाईसेंस सुमन रानी के नाम पर है। दोनों पति-पत्नी इस मैडीकल को चला रहे थे।

फोटो:1, ड्रग इंस्पैक्टर व पुलिस पार्टी चैकिंग करते हुए।

Related posts

Leave a Comment