बहराइच: अधिसूचना लगते ही हरकत में आया प्रशासन, हटाए गए बैनर और होर्डिंग

बहराइच: अधिसूचना लगते ही हरकत में आया प्रशासन, हटाए गए बैनर और होर्डिंग

 

चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की घोषणा करते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। शनिवार शाम से ही शहर और ग्रामीण क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के बैनर और होर्डिंग हटा दिया गया। चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के तिथियां की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही देश के साथ जनपद में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

 

चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। शनिवार शाम को एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा, नगर पालिका परिषद बहराइच की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया की अगुवाई में चौक चौराहा पर लगे बैनर और पोस्टर हटाए गए।

 

ईओ ने बताया कि शहर क्षेत्र में जहां भी बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगे हैं। अभी को हटवाया जा रहा है। एक से दो दिन में सभी स्थान से प्रचार सामग्री पूरी तरह हट जाएगी। इस दौरान सूचना अधिकारी गुलाम वारिस समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment