गोण्डा – वजीरगंज ब्लाक के लेखाकार पर गंभीर आरोप, दस प्रतिशत दो मनरेगा पेमेंट लो।

गोण्डा – वजीरगंज ब्लाक के लेखाकार पर गंभीर आरोप, दस प्रतिशत दो मनरेगा पेमेंट लो।

 

ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय पर काटा हंगामा,इस दौरान अधिकारी रहे नदारद।

 

गोण्डा। शनिवार को जिले के वजीरगंज ब्लाक मुख्यालय पर क्षेत्र के दर्जनो ग्राम प्रधानो ने बीडीओ व लेखाकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया।प्रधानो ने दोनो पर बगैर कमीशन के ग्रामसभा में हुये मनरेगा व अन्य विकास कार्यों का पेमेंट न कराने का गंभीर आरोप लगाया।

इस दौरान विकास खण्ड के सेहरिया ग्रामसभा के प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह ने ब्लाक में कार्यरत लेखाकार अरविंद गुप्ता पर मनरेगा से आये पेमेंट पर दस प्रतिशत लेने के बाद पेमेंट करने की बात कहने का बेहद गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि,भ्रष्टाचार में सरोबार लेखाकार ने लगभग एक वर्ष पूर्व पूर्ण हो चुके पंचायत भवन,अन्नपूर्णा भवन, स्कूल की बाउंड्री वाल,गौ-शाला का पेमेंट नहीं कराया।जबकि,आधे-अधूरे खड़ंजे के कार्यों पर पेमेंट करवा दिया।

प्रदर्शन के दौरान करनीपुर ग्राम प्रधान विनोदहै मिश्रा समेत दर्जनो ग्राम प्रधान मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment