इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद बहराइच के मटेरा विधानसभा में 2017 से 195 ग्राम पंचायत में चकबंदी से छोटे 100 ग्राम पंचायत में चकबंदी की मांग मटेरा बाजार की कमेटी द्वारा किया जा रहा था जो वर्तमान सरकार ने शासन आदेश जारी कर आदेश दे दिया है श्रीमान चकबंदी जिला अधिकारी बंदोबस्त द्वारा संघर्ष करें रफीक अहमद उस्मानी मुन्ना पंडित को अवगत कराया जिसमें प्रथम ग्राम पंचायत एलासापुर अ गे या लिया गया है इसके प्रधान श्रीमान आशीष साहब प्रस्ताव पारित करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा और श्रीमान जिला बंदोबस्त अधिकारी के कानून को लेखपाल साहब पहुंचकर मंच लगाकर सीमांत किसान बड़े किसान गरीब मजदूर महिलाओं से मिले उन्हें चकबंदी के कानून का पाठ समझाया श्रीमान जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कराए जाने के लिए माननीय योगी जी के मानसा के अनुरूप दिन रात 100 ग्राम पंचायत में चकबंदी लाकर जमीन सुधार का सपना पूरा करने के लिए तैयार है वह कर रहे हैं
Related posts
-
बहराइच
बहराइच, स्लग–नो हेलमेट नो फ्यूल को लागू किए जाने के लिए की गई बैठक... -
लखनऊ
लखनऊ में रविवार को अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित शपथ सम्मान एवं सेमिनार समारोह में... -
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले...