मम्मी सीम दे निशान मैं तो खाटू जावां गा .. फागुन लगते ही झूमे श्याम प्रेमी..

मम्मी सीम दे निशान मैं तो खाटू जावां गा ..

फागुन लगते ही झूमे श्याम प्रेमी..

 

गोंडा ,,फागुन दिखा दियो इक बार ग़लती थारी हैं …छोटा छोटा हाथा से निशान चढावां गा,मम्मी सीम दे निशान मैं तो खाटू जावां गा.आदि भजनों की हाजिरी लगाई। इनके अलावा राजा शर्मा,आलोक भावसिंहका , अंकित लवी, ने भी भजनों की हाजिरी लगाई। ताली कीर्तन रोज रात्रि 8 बजे से 9 तक एक घंटे की होगी।ये ताली कीर्तन पूरी फागुन माह होली तक चलेंगी।भजन कीर्तन के दौरान श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका, सुशील पचेरिया,विशाल बंसल, आशीष भावसिंहका, गोविंद जालुका, नितेश मित्तल, पवन अग्रवाल,टोनू अग्रवाल, विशाल सिंघल,नीलम जैन, प्रेम लता सिंघल, सुप्रिया सिंघल,भावना सोमानी,अंशू पचेरिया,सारिका सोमानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment