गोंडा, विपक्षी ने किया जमीन व मकान पर कब्जा प्रार्थी उदयभान गोस्वामी स्व ढोढें गोस्वामी निवासी कलेना थाना इटियाथोक जनपद गोंडा का प्रार्थी रोजी रोटी के सिलसिले में परिवार सहित मुंबई रहता है प्रार्थी का एक मकान गाटा संख्या 115 मि .0/.243 में बना हुआ है । उपरोक्त गाटा प्रार्थी के नाम राजस्व अभिलेख कागजात में दर्ज कराया जाता है उपरोक्त घर की देबमाल हेतु प्रार्थी द्वारा अपने बहनोई शंकर गिरी स्वर्गीय दौढ़े गिरी निवासी बड़रिया थाना खरगूपुर जनपद गोंडा को कहा था । प्रार्थी दिनांक 22 11 2013 क्वेश्चन मुंबई शायद तो देखा कि विपक्षी ने प्रार्थी का मकान तोड़कर प्रार्थी की जमीन पर नया मकान चार कमरे का बना लिया है । जब प्रार्थी द्वारा पूछा कि हमारा मकान क्यों तोड़ दिया तो विपक्षी अभादा फौजदारी हो गए तथा गाली गुप्ता देते जान से मारने की धमकी दिए और कहा कि मकान नहीं खाली करूंगा तुमको जो करना हो कर लो। प्राथी द्वारा जब मकान बाबत ग्राम के लोगों से कहा तो ग्राम वाले बताएं कि मकान तो तुम बनवा रहे थे ऐसा शंकर गिरी सबसे बताते थे उपरोक्त के संदर्भ में प्रार्थी द्वारा शिकायती प्रार्थना 28। 11 ।2023 को प्रार्थना पत्र डीएम गोंडा हुआ श्रीमान जी को दिया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रार्थी पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर आकर शिकायत दर्ज कराया । मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...