*फालोअप ब्रेकिंग नगर निगम लखनऊ*
*फुटपाथ पर फैले अवैध अतिक्रमण के मकड़जाल को नही हटा पाई नगर निगम।*
*दरुलसफा गेट नंबर एक व दो पर फैला हुआ है फुटपाथ पर अतिक्रमण का मकड़जाल।*
*अवैध अतिक्रमण से पैदल व गाड़ी से चलने वाली जनता को होती है काफी समस्या।*
*दिन हो या रात दरुलसफा के गेट नंबर एक व दो पर लगता है भीषण जाम।*
*बाउजूद इसके नगर निगम लखनऊ के अवैध अतिक्रमण हटाने वाले कर्मचारी व अधिकारियों की घोर लापरवाही नजर आ रही है।*
*आखिर इन अधिकारियों की लापरवाही का खमियाजा भोली भाली जनता को क्यों भुगतना पड़ रहा है।*
*आखिर किसके डर से अवैध अतिक्रमण को हटाने में नाकाम दिख रही नगर निगम।*
*नगर आयुक्त के आदेश हो रहे हवा हवाई।*
*यातायात व्यवस्था के लिए लखनऊ पुलिस पर आए दिन लगते है वसूली जैसे गंभीर आरोप।*
*नगर निगम जोन 1 में फैला हुआ फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण।*
*दारुल सफा गेट के बगल में रवि नामक व्यक्ति ने अवैध अतिक्रमण का फैलाया है मकड़ जाल।*
*मुख्यालय में जोन एक के जोनल अधिकारी समेत नगर निगम के कई आला अधिकारियों का रहता है आवा गमन।*
*बाउजूद इसके जोनल समेत कोई भी उच्च अधिकारी अवैध अतिक्रमण को हटवाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे।*
*लखनऊ नगर निगम मुख्यालय में बैठते है प्रवर्तन दल के उच्च अधिकारी फिर भी नहीं देते है किसी प्रकार का ध्यान।*
*अवैध अतिक्रमण से आए दिन लगता है दारुल सफा गेट नंबर एक व दो के सामने भीषण जाम।*
*सूत्रों की माने तो कुछ फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण करने वाले मठाधीश नगर निगम के कर्मचारियों को देते है महिनवारी।*
*इसलिए कर्मचारी तो कर्मचारी अधिकारी भी अवैध अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करने से कतराते है।*
*आखिर क्यों नही हटा पा रहा नगर निगम प्रवर्तन दल फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण फैलाने वालों को।*
*अवैध अतिक्रमण को लेकर स्थानीय पुलिस पर लगते है रिश्वत लेकर फुटपाथ पर दुकान लगवाने का आरोप।*
*यातायात व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस रहती है आए दिन उच्च अधिकारियों के सवालों के घेरे में।*
*नगर निगम जोन 1 के अतिक्रमण हटवाने वाले अधिकारी व कर्मचारी सो रहे है कुंभकर्ण की नींद।*
*जीत नारायण*