कानपुर
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कानपुर पहुंचे राहुल गांधी।
उन्नाव के रास्ते कानपुर पहुंचे राहुल गांधी
कानपुर पहुंचने पर मुझे अपने कांग्रेसी होने के ऊपर फक्र हुआ, भारत जोड़ो न्याय यात्रा का भव्य और विशाल स्वागत कानपुर में,
नेहरु – गांधी परिवार और कांग्रेस की विरासत को सजोएं कांग्रेस जन, के उदाहरण कानपुर की सड़कों पर देखने को मिले
नेहरु -गांधी परिवार से कितना प्यार है कानपुर को, वहां के नेताओं ने विपरीत परिस्थितियों & संक्रमण काल के बावजूद कांग्रेस परंपरा का अहले सफर जारी रखा है
कुछ विशेष देखा जैसे राहुल राजीव गांधी लिखे होर्डिंग, सोनिया गांधी के प्रति असीम स्नेह के चित्र और होर्डिंग, देशभक्ति से सरोबार माहौल,
कितना प्रेम करते हैं अपने प्रिय नेता को ।