आविश जायसवाल
न्यूज़ हरिद्वार
आज दिनांक 22 जनवरी सन 2024 को देवभूमि लाखामंडल में अयोध्या में श्री राम भगवान जी की प्राण प्रतिष्ठा के खुशी में लाखामंडल गांव के समस्त पुजारियों एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष बचना शर्मा द्वारा शिव मंदिर में पूजा हवन किया गया जिसमें भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बचना शर्मा ने कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में सबसे बड़ा त्यौहार मनाया जा रहा है यह खुशी हमें 500 वर्षों के बाद भगवान श्री राम का मंदिरों प्राण प्रतिष्ठा हुई है हम सबके लिए गौरव का क्षण है और कहां 22 जनवरी सन 2024 भारतवासियों के लिए ऐतिहासिक व गौरवशाली दिन है आज के दिन हम सभी ने अपने-अपने घरों में दीपक जलाए हैं आज पूरे घरों में रोशनी से जगमगा रहे हैं दीपावली जैसा पूर्व मनाया गया है हम सभी पुरे भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं जिनके हाथों इतना बड़ा विशाल व धार्मिक कार्य किया गया है पूजा हवन पुजा पंडित ताजी रामआचार्य लोकेश बडोनी जी द्वारा की गई पुजा हवन हवन में मौजूद रहे पंडित ताजी राम बहुगुणा मनोज बहुगुणा केशव शर्मा नीरज बहुगुणा भगतराम शर्मा संत राम शर्मा मोहन स्याणा दिनेश बहुगुणा अतर दत्त बहुगुणा तिलकराम गॉड उत्तमचंद गौड़ आसाराम शर्मा दिनेश बहुगुणा संजय भट्ट श्याम दत्त मनोज गॉड प्रभु गॉड विनोद गॉड भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बचना शर्मा मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश यशोदा सुंदला अनारी व समस्त पुजारी मौजूद रहे