*खुदाई में मिली श्री कृष्ण की मूर्ति पूजा अर्चना शुर*
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के नगर पंचायत निगोही के गांव सपोरा का पूरा मामला क्षेत्र के सफौरा के मूल निवासी विनोद सिंह कई वर्ष पहले बीसलपुर में जाकर परिवार के साथ रहने लगे। विनोद सिंह की बेटी पूजा 10 वर्ष की है। पूजा का कहना है कि एक वर्ष से सपने आ रहे थे कि जिंदपुरा मुड़ियाखेड़ा थाना निगोही की मजार के निकट देवी हैं। पूजा ने कई बार परिजनों से सपने की बात कही, लेकिन परिजनों ने मजाक समझा। सात दिन से रोज पूजा को सपने आने लगे और पूजा ने खाना-पीना छोड़ दिया और परिजनों को बताया तभी गुरुवार शाम चार बजे परिजन अपने गांव सफौरा आए, साथ में वहां से लगभग बीस लोग आए और बताए गए स्थान खुदाई शुरू कर दी। मजार की देखभाल करने वाले गुड्डू मियां ने विरोध किया और थाना निगोही पहुंचे। मगर तब तक पूजा के परिजन श्रीकृष्ण की मूर्ति खोदकर अपने गांव सफौरा ले is गए। गांव में खेत के पास पीपल के नीचे तखत पर रखकर पूजा अर्चना शुरू कर दी। जहां दर्शन करने वालों का ताता लगा हुआ है और भंडारा
भी चल रहा है। जगराम सिंह इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ शाहजहांपुर