सनी हरिद्वार News 8791204683

सनी हरिद्वार

News 8791204683

 

*शिव भोला काँवड़ विक्रेता संघ हरिद्वार*

हरिद्वार के सबसे महत्वपूर्ण व 15 दिवसीय लगातार चलने वाले कावड़ मेले जिसमें प्रतिवर्ष करोड़ों श्रद्धालु अपनी अपनी आस्था लिए गंगा जल भरने हरिद्वार आते हैं और विभिन्न शिवालयों में पवित्र गंगा जल को भगवान शिव को अर्पण करते हैं ओर अपनी अपनी मन्नते पूरी करते हैं इस मेलों में इन श्रद्धालुओ के जल ले जाने वाले संसाधन उपलब्ध कराने हेतु सैकडों छोटे छोटे दुकानदार अपनी जमा पूंजी अथवा ब्याज पर कर्ज लेकर थोक विक्रेताओं से समान खरीद कर फुटकर में समान उपलब्ध कराते हैं लेकिन इन दुकानदरो का कॊई प्रतिनिधि संगठन न होने के कारण इनका प्रत्येक स्तर पर शोषण होता हैं चाहे वह प्रशासनिक पुलिस अथवा थोक विक्रेताओं द्वारा होता हैं इन दुकानदारो को संरक्षण प्रदान करने हेतु आज दिनांक 17/02/2024 को प्रात: 12 बजे एक बैठक व्यापारी नेता संजय त्रिवाल की अध्यक्षता व तेजप्रकास साहू के संचालन में श्री गुरू गोरक्षनाथ मंदिर प्रगाण में आहूत की गयी जिसमे कावड़ का समान बेचने वाले फुटकर दुकानदारो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी अपनी उपस्थित दर्ज कराई उपरोक्त नाम से संगठन का गठन कर अपने पदाधिकारीयो का चुनाव कराया बैठक में उपस्थित व्यापारी सतीश कुमार,रविन्द्र कुमार,मनीष,संदीप कुमार,अर्जुन कुमार,राजेन्द्र कुमार,नीरज बागड़ी,अशोक घावरी,हरीश चन्द्र सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की संरक्षक पद पर पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक श्री मदन कौशिक जी,हरिराम चौहान,संजय त्रिवाल,तेज प्रकाश साहू,मनीष गुप्ता को मनोनीत किया गया अध्यक्ष पद पर राम अवतार चौहान,महामंत्री रामवीर सिंह,कोषाध्यक्ष सचिन त्रिवाल सहमति से चुने गये

Related posts

Leave a Comment