25 सूत्रीय मांगों को लेकर एम आर संगठन का प्रदर्शन

25 सूत्रीय मांगों को लेकर एम आर संगठन का प्रदर्शन

 

बहराइच I उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवो ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी बहराइच के माध्यम से भेजा गया जिसमें हमारे संगठन की महत्वपूर्ण लगभग 25 मांगे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य कॉमरेड पंकज कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉमरेड पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा की बिक्री संवर्धन कर्मचारियों का शोषण बंद हो। हमारे कार्य करने के अधिकार पर हमला ना बोला जाए। हमारी निजता का हनन न हो। दवाओं और मेडिकल डिवाइसेज पर जी एस टी ना लिया जाए। कार्यक्रम में बहराइच के जिला सचिव कामरेड पुष्पेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 11 मार्च को हम लोग अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में एक रैली भी निकालेंगे। जिसमें पूरे प्रदेश से हमारे साथी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष कॉमरेड अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष कामरेड अमरेश कुमार, सह सचिव कामरेड तैयब अली, कार्यकारिणी सदस्य कामरेड जीशान, कॉमरेड लवकुश के साथ कामरेड संजय सिंह, कॉमरेड सत्येंद्र सिंह, कामरेड शैलेंद्र श्रीवास्तव, कामरेड विनीत मिश्रा, कॉमरेड अनिल मिश्रा, कॉमरेड रवि सिंह, कामरेड अरविंद श्रीवास्तव, सहित सैकड़ों साथी भी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment