35 वा वार्षिकोत्सव समारोह  हंस वाहिनी इंटर कालेज का संपन्न

35 वा वार्षिकोत्सव समारोह

हंस वाहिनी इंटर कालेज का संपन्न

 

मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय से किया गया सम्मानित

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

करमा सोनभद्र विकास खंड करमा अंतर्गत हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया का 35 वा वार्षिकोत्सव एवं विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को समारोहपूर्वक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार,विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधिधि सुरेंद्र कुमार मौर्या एवं जिला विद्यालय निरीक्षक आर पी यादव,क्षेत्राधिकारी घोरावल दद्दन प्रसाद,डा प्रसन्न पटेल प्रबंध निदेशक पारस सिंह फार्मेसी कालेज,इंद्र प्रताप बीटीसी कालेज कसया कला द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत सुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों व माता पिता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।इनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि बच्चों की शिक्षा के साथ ही उनके संस्कार और स्वास्थ्य की उत्तमता पर विशेष ध्यान दें।स्वस्थ एवं संस्कार पूर्ण बच्चों से ही आदर्श समाज और राष्ट्र का निर्माण होगा।छात्र छात्राओं द्वारा इस दौरान पेश किए गए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र ने आगतों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, पीयूष तिवारी, विद्यालय के अध्यक्ष पारस नाथ सिंह,प्रबंधक राजेश कुमार,उमाकांत शुक्ल,विनोद जायसवाल,श्याम नारायण,राकेश सिंह इत्यादि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन अरुण पति त्रिपाठी व चंद्र कांत मिश्र द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment