* सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई कसया कला सोनभद्र में धूम धाम से मनाया गया लौह पुरुष सरदार पटेल का जन्मदिवस*
जयप्रकाश वर्मा
करमा सोनभद्र।
सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई कसया कला सोनभद्र के परिसर में आयोजित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण कर एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए चिफप्राक्टर डॉ रतन लाल सिंह ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और ‘लौहपुरुष’ कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज, 31 अक्टूबर 2023 को 148वीं जयंती है। उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था।
आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को मनाई जाती है। इन दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाते हैं। सरदार पटेल का देश की आजादी में खास योगदान रहा। स्वतंत्रता के बाद छोटी-बड़ी रियासतों को जोड़कर भारत के अधीन लाने का पूरा श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है। आजादी के दौरान भारत में छोटे-छोटे 562 देसी रियासतों में बंटा था, जिन्हें विलय करना आसान नहीं था।
सरदार पटेल के लिए यह चुनौती थी, उन्होंने अपनी बुद्धि व अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सभी को एकता के सूत्र में बांधा। सरदार पटेल के योगदान के कारण उनकी जयंती को एकता दिवस के तौर पर मनाते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन हर युवा के लिए प्रेरणा है। इस मौके पर शैलेन्द्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्य कराया गया।
*”वृक्ष धरा का गहना होता है।”जयप्रकाश वर्मा कार्यालय अधिक्षक जे एस पी महाविद्यालय*
बच्चों को वृक्ष लगाने और उन्हे सुरक्षित रखने हेतु बताया कि खाली पड़े स्थानों पर पेड़ लगा सकते हैं।पेड़ों को कटने से रोक सकते हैं।लोगों को इस विषय में जागरूक कर सकते हैं।अपने मित्रों तथा संबंधियों को उनके जन्मदिवस पर छोटे पौधे उपहार स्वरूप दें ताकि वे उन्हें लगाएँ।लगे हुए पेड़-पौधों का रख-रखाव करें,ताकि वे पानी या किसी अन्य कारण से नष्ट न हो जाएँ। इस मौके पर बच्चों सहित प्रबंधनिदेसक डॉ प्रसन्न पटेल सत्य प्रकाश गौतम अधीक्षक पारस सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी, गवर्नमेंट सिंह अधीक्षक इंद्र प्रताप बीटीसी कॉलेज, अभिमन्यु सिंह अधीक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई, प्रोफेसर लक्ष्मी रमन पाठक, प्रोफेसर राजाराम सिंह, प्रोफेसर प्रदीप कुमार ,प्रोफेसर दिलीप कुमार ,प्रोफेसर राजकुमार, प्रोफेसर विकास मेहता ,प्रोफेसर प्रकाश कुमार ,श्रीमती रंजू देवी,गुड्डी, चुल्हई के साथ साथ आदि लोग उपस्थित रहे।