*लकी ट्रेडर्स कुसमी टीम ने जीता सरपंच कप का फाइनल मैच।*

*लकी ट्रेडर्स कुसमी टीम ने जीता सरपंच कप का फाइनल मैच।*

 

अमित श्रीवास्तव।

सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत कुसमी के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी मैदान में सरपंच कप क्रिकेट मैच का आखिरी फाइनल मैच शनिवार को कुसमी के मैदान मे लकी ट्रेडर्स कुसमी एवं मुस्कान 11 झारा टीम ने खेला।कार्यक्रम का शुभारंभ करने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के मैदान मे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिहं,सरपंच चेतना सिंह,सरपंच सीता सिंह,सरपंच मकरंद सिहं कुंवर देव सिहं बेन बहादुर सिहं एवं व्यापारी एकता संघ कुसमी के अध्यक्ष बद्री गुप्ता, कन्हैयालाल एंड संन्स कंपनी की संचालक सविता बद्री गुप्ता ने इस फाइनल मैच का शुभारंभ टास कराकर किया।

जहां मुस्कान 11 झारा टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 15 ओवर में 128 रन बना कर लकी ट्रेडर्स कुसमी के सामने 129 रनो का चुनौती पूर्ण लक्ष्य रखा जिसमें मुस्कान इलेवन झारा की तरफ से शरद जयसवाल कैप्टन ने शानदार 73 रनो की पारी खेली जवाब में 129 रनो का पिछा करने उतरी लकी ट्रेडर्स की टीम ने 5 विकेट खोकर 12.4 ओवरों में आसानी से फाइनल मैच को जीत कर सरपंच कप का खिताब अपने नाम कर लिया और फाइनल मैच के हीरो एवम् मैन ऑफ द मैच रहे गोलू गुप्ता जिन्होंने 3 महत्व पूर्ण हैट्रिक विकेट लिया एवम् राजा गुप्ता ने शानदार 43 रनो की पारी खेली जिससे लकी ट्रेडर्स कुसमी की टीम ने सरपंच कप का खिताब अपने नाम कर लिया। वही सरपंच कप के मैन आफ द सीरीज रहे मनीष सिंह जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 150 रन एवम् 8 विकेट लिया और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे सचिन गुप्ता एंड गोलू गुप्ता ने जिता बेस्ट फिल्डर ऑफ द टूर्नामेंट एंपेयरिंग की भूमिका निभा रहे प्रभू दयाल पनाडिया एवम् दुर्गा दास साकेत और स्कोरर की भूमिका निभा रहे ऑफलाइन समीर एंड ऑनलाइन स्कोरर चंदन पनाडिया, और कॉमेंटेटर की भुमिका निभा रहे सुभाष सिंह एंड रजनीश मौर्या डी.जे. ऑपरेटर की भुमिका विकास श्रीवास्तव ने शानदार तरीके से निभाया।

*जिला पंचायत सदस्य ने किया पुरूष्कृत*

वहां पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह सहित उपस्थित समस्त सरपंच एवं अतिथियों के द्वारा लकी ट्रेडर्स खिलाड़ी को प्रथम पुरस्कार का कप एवं झारा टीम के खिलाड़ियों को द्वितीय पुरस्कार का कप देते हुए नगद राशि 15000 एवं 7000 हजार रुपए दिए गए साथी कार्यक्रम में शामिल समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं खेल के दौरान कृष्णा कार्य करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।

 

*इनकी रही उपस्थिति*

इस कार्यक्रम के दौरान खेल का आनंद लेने के लिये जैयस जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह डा.ए. एच.अंसारी,उपसरपंच विमल जायसवाल,भाजपा महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, डॉक्टर आर बी सिंह डॉक्टर दीपक सिंह पत्रकार गोकुल सिंह वी ई ओ डी पी सिंह समाजसेवी कमलेश द्विवेदी अखंड प्रताप सिंह अनिल सिंह एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद तिवारी अनीष मिश्रा संजय सिंह डिगनलाल गुप्ता राजेश गुप्ता सहकारी बैंक मैनेजर श्री जायसवाल ,प्रभात सिंह राहुल सोनी भीम गुप्ता गोलू गुप्ता चंदन पनाडिया संतलाल साकेत दिनेश सेन अमित श्रीवास्तव केमलभान जायसवाल सहित हजारो लोग मैदान मे मैच देखने पहुंचे हुये थे।

 

*हजारों लोगों ने पाया भंडारे का प्रसाद।*

बताते चले कि कुसमी में इस फाइनल मैच के साथ-साथ कुसमी के मैदान मे श्री कन्हैयालाल लाल एण्ड संस रायपुर के संचालक सविता बद्री गुप्ता के द्वारा शनिवार दिन बजरंगबली का दिन होता है इस लिये वनवासी बजरंगबली भगवान के चरणो मे प्रसाद चढाते हुये मैदान मे भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां कार्यक्रम में शामिल हजारों की संख्या में लोग एवं खिलाड़ियों ने इस भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया,साथ ही स्वयं संचालक उपस्थित होकर संचालक के द्वारा प्रसाद वितरण किया एवं नन्हे बच्चो के लिये मिस्ठान और चाकलेट खिलाया,वहां खेल के दौरान खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए छक्का एवं चौके लगाने पर नगद पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिया साथ ही संचालक सविता बद्री गुप्ता के द्वारा उपस्थित सरपंचों से बातचीत करते हुए खेल के मैदान को सुधारने के लिए सहयोग करने के लिए कहा गया और उन्होंने कहा यदि सरपंच लोग इस खेल के मैदान को सुधारने का कार्य करेंगे तो कंपनी की तरफ से सहयोग राशि प्रदान की जाएगी जिससे खिलाडियो को मैच खेलने मे कोई दिक्कत न आये।

Related posts

Leave a Comment