*यूपी से दुखद खबर : चाइनीज मांझे ने काटा मासूम का गला, मां के सामने 10 वर्षीय लड़के की मौत -*

*यूपी से दुखद खबर : चाइनीज मांझे ने काटा मासूम का गला, मां के सामने 10 वर्षीय लड़के की मौत -*

 

 

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ऐसा दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आपकी आंखों से भी आंसू आ जाएंगे। चाइनीस मांजे से एक 10 साल के लड़के का गला कट गया। इस घटना में लड़के की मौके पर उसके परिजनों के सामने तड़प-तड़पकर मौत हो गई। पूरा मामला गंगापार के सराए इनायत थाना क्षेत्र का है।

 

*क्या है पूरा मामला*

 

करीब 10 वर्षीय लड़का अपने मौसेरे भाई के साथ पिता की दूकान पर जा रहा था। किशोर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जानकारी के मुताबिक शंकरलाल का इकलौता बेटा सचिन (10 वर्ष) ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। गुरुवार की शाम सचिन अपने मौसेरे भाई सत्यम के साथ बाइक से सराय इनायत बाजार में अपने पिता की दूकान पर जा रहा था।

 

*माता-पिता के सामने लड़के की मौत*

 

रास्ते में सचिन के गले में पतंग का मांझा उलझ गया। जिसकी वजह से उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह शव लेकर घर आ गए। परिवार में चीख पुकार मच गई। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Related posts

Leave a Comment