शहर क्षेत्र में भारी पुलिसबल के साथ पैदलगश्त कर आमजनमानस को कराया सुरक्षा का एहसास;*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने *“मिशन शक्ति अभियान”* के दृष्टिगत नारी स्वावलंबन/सशक्तिकरण हेतु भारी पुलिसबल के साथ शहर क्षेत्र में पैदल-गश्त किया जिसमें इनकैन चौराहा, मिश्रौलीय चौराहा, बडगांव चौकी व अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाको में भारी पुलिसबल के साथ पैदल गश्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बाजार में खरीदारी करने आईं महिलाओ/बालिकाओं से संवाद करते हुए महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 1098, 1076 व यूपी-112 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी प्रकार की विषम परिस्थितियों में फोन करने पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान वरिष्ठ नागरिकों, रेहड़ी व ठेले वालों से किया संवाद तथा सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की जानकारी भी ली ।