ग्राम बासियो ने अयोध्या मे हो रहे राम लला के मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष मे कराया विशाल भंडारा*

*ग्राम बासियो ने अयोध्या मे हो रहे राम लला के मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष मे कराया विशाल भंडारा*

 

 

 

आप को बता दे की जनपद हाथरस के ब्लॉक हसायन क्षेत्र के गांव ढ़डोली के कोठे बाले बाबा के मंदिर पर सोमबार को हो रहे अयोध्या मे भगबान श्री राम के मंदिर के उद्धघाटन के उपलक्ष मे गांव के सभी लोगो ने एकत्रित होकर एक विशाल भंडारा कराया जिसमे गांव के सभी वर्ग के लोगो ने एकता दिखा कर आम जन के लिये एक मिशाल पेश की है सहयोग मे उपस्थित रहे दाता राम पूर्व प्रधान, बाबू सिंह पूर्व प्रधान, तेजवीर सिंह बघेल, राजेंद्र बघेल, बाबू पूर्व सैनिक,श्री कृष्ण, पीतम्बर दिबाकर, हकीम खा, मुख्तियार अली,आदि ग्राम बासी गढ़

 

 

*हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment