चार रोटी भूखे पेट के नाम शाखा परिवार रोटी बैंक परिवार ने भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकाली बाइक रैली, लगाए जय श्री राम के जयघोष
हाथरस।चार रोटी भूखे पेट के नाम शाखा परिवार रोटी बैंक द्वारा सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन भव्य बाइक यात्रा का सफल एवं सुंदर आयोजन किया गया। कार्यक्रम सयोंजक भरत वर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत मूछों वाले श्री राम जानकी मंदिर चामड़ गेट से हनुमान चालीसा पाठ करके होकर बाइक रैली की शुरुआत की गई जो सादाबाद गेट चौराहा गुढ़ियाई बाजार से होते हुए सासनी गेट दक्षिणमुखी हनुमान जी मंदिर से गणेशगंज बागमूला चौराहा चक्की बाजार होते हुए चामड़ गेट श्री मुछों वाले राम जानकी मंदिर पर जय श्री राम के सुंदर जय घोष के साथ समापन की। बाईक यात्रा में शामिल सभी श्री सीताराम भक्त रोटी बैंक संस्थापक कालीचरण उपाध्याय, अध्यक्ष अरुण उपाध्याय, श्याम सुंदर शर्मा, धीरेन्द्र पाठक ,सुनित आर्य, प्रियांशु कुशवाह, आयुष राठौर, नमन अग्रवाल, नवीन वर्मा,गौरव कश्यप, अंकित राठौर,तरुन शर्मा, विशाल गिरी,महेश कश्यप, कपिल सिंह, तरुन कुमार, रोहित कुमार, ईशु गुत्ता, अभिषेक चौधरी, आषुश गुत्ता, हर्ष वर्मा, क्रष्णा वर्मा,आदि श्री राम भक्त शामिल हुए।