शिक्षक विधायक ने किया निर्माणाधीन शिक्षण कक्षों का निरीक्षण

शिक्षक विधायक ने किया निर्माणाधीन शिक्षण कक्षों का निरीक्षण

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

करमा सोनभद विकास खंड करमा अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज खैरपुर

वाराणसी निर्वाचन शिक्षक खंड से विधान परिषद सदस्य लाल विहारी यादव ने बुधवार निर्माणाधीन शिक्षण कक्ष का निरीक्षण किया, एम एल सी के पहल पर विद्यालय में शिक्षण कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है, इसके अलावा विद्यालय में पठन पाठन, पेयजल, शिक्षण कक्ष आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया, प्रधानाचार्य सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालय नहीं होने से हो रही समस्याओं से अवगत कराया, पेय जल, फर्नीचर, सोलर लाइट और प्रयोग शाला की व्यवस्था के लिए विधायक ने मांग पत्र देने के लिए कहा, जिससे जल्दी ही सभी समस्याओं का समाधान समय से पूरा कराया जा सके,

इसके पूर्व विद्यालय परिसर में पहुचते ही विधायक का प्रधानाचार्य, शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया,

इसके उपरांत समीप ही स्थित किरहिया पहाड़ी पर एक हजार असहाय लोगों को स्नातक एम एल सी आशुतोष सिन्हा के साथ कम्बल वितरण किया, इस अवसर पर विधायक ने कहा कि असहाय गरीब और बुजुर्गों के सम्मान के लिए हम सभी को हमेशा तत्पर रहना चाहिए, इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, भगवान दास पाल, प्रेम प्रकाश, संजय कुमार यादव, धनंजय मोर्या उपस्थित रहे!

Related posts

Leave a Comment