आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा पकरहट रामगढ़ द्वारा ऋण वसूली अभियानचला

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा पकरहट रामगढ़ द्वारा ऋण वसूली अभियानचला

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र!

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा पकरहट रामगढ़ द्वारा ऋण वसूली अभियान चलाकर बुधवार को काफी समय से बकाया चल रहे दस लाख रुपये बैंक में जमा कराया गया,

तहसीलदार सदर सुशील कुमार शाखा प्रबंधक नदीम खान एवं क्षेत्रीय कार्यालय मिर्जापुर से मुख्य प्रबंधक दिनेश चन्द्र ने बुधवार को बड़े बकाया दारों को चिन्हित करते हुए वसूली अभियान चलाया गया, बकवार गाँव के बड़े बकायेदार स्वर्गीय घनश्याम के वारिशों से मुलाकात किया गया, एवं मगरथा एवं नौडिहा गाँव के सियाराम अवध राज सिंह, राम सूरत एवं स्वर्गीय हरिहर प्रसाद के वारिसों से राजस्व वसूली हेतु कहा गया, शाखा प्रबंधक नदीम खान ने बताया कि तहसीलदार  ने बकाया दारों से सम्पर्क कर ऋण अदायगी के लिए बकायेदारो को काफी प्रेरित किया जिसके चलते बहुत समय से चल रहा राजस्व  बकाया वसूली धनराशि लगभग 10 लाख बैंक में जमा करायी गयी साथ ही साथ सभी भागीदारों को तहसीलदार द्वारा रुपया जमाना न करने पर उनकी नीलामी की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया इस अभियान में वसूली अमीन हेमनाथ तिवारी, लाल बहादुर अशोक आर्य बैंक ऋण वितरण अधिकारी दीपक कुमार झा एवं अश्वनी कुमार एवं बैंक मित्र रमाशंकर, एवं बैंक के परिचारक राम सूरत का विशेष योगदान रहा!

Related posts

Leave a Comment