गोंडा

गोंडा ,प्राथी ने दिया समाधान तहसील दिवस पर तहरीर प्रार्थी सुजीत कुमार समाज सेवक ग्राम जानकी नगर में जल निकासी हेतु नाली निर्माण कराये जाने के संबंध में तहरीर दिया है । नवीन गंदा मंत्री के बगल मोहिनी कृषि यंत्र से लेकर श्रीनाथ ट्रेनिंग कंपनी होते हुए इरम अस्पताल से आगे गांव तक नाली बना है और ना ही जल निकासी जगह है जल निकासी न होने के कारण नाली का पानी अगर सड़क पर गिरता है तो सड़क खराब होगी तो वर्तमान में एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही है विश्वत सूत्रों से पता चला है कि उक्त मार्ग पर पुन सड़क बनाने स्तुति हो गई है जो डेढ दो साल में बंता रहता है परंतु नाली निर्माण परेशानियों को सामना करना पड़ता है जल भराव के कारण सड़क ध्वस्त हो जाता है जिससे अपूणीय क्षति होता है । प्रार्थी का कहना है उस वक्त समस्या के समाधान में तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय गोंडा का मुख्य विकास अधिकारी महोदय जिला पंचायत राज अधिकारी जनपद गोंडा को पूर्व पत्र के माध्यम अवगत कराया जा चुका है। परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसके कारण स्थिति गंभीर बंती जा रही है प्रार्थी आकर समाधान दिवस पर तहरीर दिया है। संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।

Related posts

Leave a Comment