*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल आवाज सच की हम दिखाते हैं वहीं जो होता है सही लखनऊ के अमीनाबाद बाद में नहीं खत्म हो रही है जाम कि समस्या पटरी दूकानदार अवैध पार्किंग लोगों ने बना रक्खी है ई रिक्शा चालक ऐसे लोगों को पुलिस आफिसर का नहीं रहा डर आला अधिकारी के समझाने पर भी नहीं बाज आ रहे हैं ये जाम लगवाने वाले कापी किताबों वाले दुकानदार रोज कर रहे लोगों का चलान रोज दे रहे हैं लोगों को हिदायत पर नहीं बाज आ रहे हैं पटरी व फुट पाथ के दुकानदार अमीनाबाद के थाना इंचार्ज कृष्ण वीर अपनी टीम के साथ अमीनाबाद में लोगो को समझाकर गये है हार जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ जी सख्त आदेश दें रहे हैं के जाम कि समस्या को खत्म किया जाए वहीं ये छोटे बडे़ सभी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे छोटे बडे़ वाहन बीच रोडो पर खड़ा कराते हैं जैसे कि आप विडियो में देख सकते हैं यहां पर के दुकानदार उल्टा पुलिस आफिसर को ही दबाने की कोशिश करतें हैं,,,,,,,,देखना अब ये है क्या योगी आदित्यनाथ जी रौशन जैकब नगर निगम चलाएंगे अपना हंटर ऐसी जाम कि समस्या को बढ़ाने वाले ई रिक्शा चालक व दुकानदार पर,,,,,, लखनऊ से क्राइम ब्यूरो चीफ नबी अहमद*
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...