खबर गोण्डा जनपद से है ।
सिंधियों का प्रमुख त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है ।क्योंकि इसबार अमर शहीद हेमूकालानी का 100 वा जन्म दिवस भी है सिंधि समाज के पूज्य झूलेलाल धर्मशाला से सब्जीमंडी के रास्ते से पीपल चौराहा होते हुए खूबसूरत गारमेंट गुड्डू मल चौराहा, गुरुनानक चौंक पूज्य झूलेलाल चौराहा तक शोभायात्रा निकाली गई। तथा झुलेलाल चौराहा पर विशाल भंडारा का आयोजन सम्पन्न हुआ।