*खरगूपुर पुलिस ने नाबालिक लड़की को भगा ले जाने के आरोपी को किया गिरफ्तार*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
खरगूपुर गोंडा, स्थानीय पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद किया है। थाना प्रभारी कुबेर तिवारी नें बताया कि बीते 23 मई को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति के द्वारा स्थानीय थाने में तहरीर देकर शिवचरण गौतम पुत्र समयदीन ग्राम भीटी पटखौली बिशुनपुर बैरिया थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा समेत चार लोगों के पर अपनी नाबालिक लड़की (17) को शादी करने की नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। जिस के संबंध में स्थानीय थानें में शिवचरण गौतम पुत्र समयदीन समेत चार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपीगणो के मिलने के संभावित स्थानों पर छापेमारी कर सुरागरसी व पतारसी की जा रही थी। मंगलवार को जानकी नगर चौकी प्रभारी घनश्याम वर्मा टीम सहित वांछित आरोपियों की तलाश में निकले हुए थे। इसी बीच मुखबिर खास के द्वारा जिला मुख्यालय पर अपह्रत लड़की व अपहरणकर्ता के मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस टीम के साथ बताए गए नियत स्थान रेलवे स्टेशन तिराहे के समीप पहुंचे चौकी प्रभारी घनश्याम वर्मा ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद किया। गिरफ्तार कर्ता टीम में उप निरीक्षक घनश्याम वर्मा कांस्टेबल दीपक सिंह बिष्ट, महिला कांस्टेबल रेखा भार्गव शामिल रही।