*सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का ग्रामीणों ने किया विरोध तो दबंग ने चलाया ईट पत्थर, महिला घायल*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के मेहनौन मंदिर के समीप स्थित सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे युवक को मना करने पर, वह मारपीट पर आमादा हो गया। देखते ही देखते युवक कब्जे दारी का विरोध कर रहे लोगों पर ईंट-पत्थर फेंकने लगा। इसमें मेहनौन गांव निवासिनी कृष्णावती पत्नी स्वर्गीय किशोरी लाल चोटिल हो गईं।महिला के पुत्र श्यामू गुप्ता ने बतायाा कि मांं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। गांव के प्रभु शंकर और उनके लड़केेे के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है। प्रधान प्रतिनिधि रामू सिंह ने बताया कि दबंग सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण का प्रयास कर रहा था, रोकने पर मारपीट पर उतारू हो गया।