जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी मैलानी
नही थम अवैध बालू व मिटटी खनन प्रशासन जान बूझ कर बना अंजान
मैलानी लखीमपुर खीरी
जहा एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी ने अवैध खनन करने वालो पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए सम्बंधित अधिकारियों को सख्त से सख्त कार्यवाही करने के फरमान जारी किए है परन्तु यह अवैध खनन माफिया बेखौफ़ होकर रात दिन बालू से भरे डम्फर व मिटटी की ट्रालिया मुख्य बाजार व थाने के सामने से गुजरती दिखाई देती वही संवाददाता ने एक बालू से भरे डम्फर की तस्वीर कैमरे मे कैद कर ली क्यो कि तस्वीरें कभी भी झूठ नही बोला करती है आपको बताते चले कि जिस समय संवाददाता बालू से भरे डम्फर की तस्वीर कैमरे मे कैद रहा था तो डम्फर का चालक बोला कि फोटो खीच लो तथा नम्बर भी नोट कर लीजिये मेरा कुछ होने वाला नही है अब सोचने की बात यह है कि यह अवैध रूप से खनन करने वालो के यदि हौसले इतने बुलंद है तो जिससे साफ जाहिर होता है कि योगी आदित्य नाथ जी के आदेश इन खनन कारोबारियो के आगे कोई मायने नही रखते अब देखना होगा कि प्रशासन ऐसे लोगों के विरुद्ध क्या कार्य वाही करता है