कर्नलगंज ,प्रार्थिनी की ससुराल में कटी लड़की नाक थाना करनैलगंज का है। प्राथिनी
गायत्री पत्नी संजय निवासी ग्राम अतरसुईया का मूल निवासी है। प्राथिनी के पति अपने मुख से और बगल के एक व्यक्ति ने दोनों आपस में मिलकर जबरन अपने पत्नी का नाक काट दिया । प्राथीनि ने जब प्राथिनी ने नाक तुरंत जाकर इलाज करवाया। प्राथिनी के परिवार वालों ने थाना
कर्नलगंज में जाकर एफ आई आर दर्ज करवाया लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं किया गया प्राथिनी का कहना है थाने पर विपक्षी गण से पैसा लेकर हमारा ऐफ आई आर रदर्ज नहीं किया गया। संवाददाता ऋषभ मिश्रा