पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा थाना कौडिया का किया गया औचक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश-*

पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा थाना कौडिया का किया गया औचक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश-*

 

गोंडा ,पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा थाना कौड़िया का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, आरक्षी बैरक आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिकार्डों को अद्यावधिक करने व साफ सफाई रखने एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को थाने पर आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने के हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने व ऑपरेशन क्लीन के तहत मालों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर थानाध्यक्ष कौड़िया श्री योगेश प्रताप सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। संवाददाता सुनील यादव ।

Related posts

Leave a Comment