*MPPSC उत्तीर्ण सुष्मिता गुप्ता जगह जगह हो रही सम्मानित ,मीडिया से की बात।*
जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंगवार निवासी स्वर्गीय हरिबंस प्रसाद गुप्ता की पुत्री सुष्मिता गुप्ता घर का नाम पूजा ने एमपीपीएससी उत्तीर्ण कर राजपत्रतित ग्रुप B रैंक लाकर मध्यप्रदेश अधिनस्थ लेखा सेवा में उनका चयन हुआ है। जिससे सुष्मिता अपने गांव सहित अपने ब्लॉक का नाम रोशन किया है।इसलिये सुष्मिता गुप्ता का क्षेत्रीय लोगों के द्वारा जगह-जगह बुलाकर सम्मानित किया जा रहा है,उनका मुख मीठा कराया जा रहा है।
*व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने किया सम्मान*
सीधी के कुसमी ब्लाक के व्यापारी एकता संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बद्री गुप्ता के द्वारा सुष्मिता गुप्ता का सम्मान किया गया एवं मुख मीठा कराया गया है बद्री गुप्ता ने कहा है कि कुसमी में सुष्मिता एक व्यापारी समाज से आती हैं जिससे हमारे समाज का नाम रोशन हुआ है और उनके प्रेरणा से व्यापारी वर्ग से इसी तरह के बालकों का इस तरह की बडी पोष्ट मे चयन होता रहेगा,सुष्मिता ने कुसमी का नाम रोशन किया है इस लाडली बहन के लिये हम अपने पूरे व्यापारी संघ की ओर से सम्मान करते हुये उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
*मीडिया के सवाल पर सुष्मिता का जबाब*
एमपीपीएससी उत्तीर्ण कर घर वापस आयी छात्रा सुष्मिता गुप्ता से हमारे क्षेत्रीय मीडिया रिपोर्टर अमित श्रीवास्तव ने बात की तब सुष्मिता के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की kg1 से लेकर कक्षा पांचवी तक वह सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय कुसमी में अपनी शिक्षा प्राप्त की इसके बाद उनका चयन 2003 में नवोदय विद्यालय चुरहट में हुआ जहां वह 12वीं तक की परीक्षा उत्तीर्ण की और प्रदेश में नवोदय विद्यालय से टॉपर भी रही हैं ग्रेजुएशन उनका रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पूरा हुआ इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी दिल्ली से की, 2016 में यूपीएससी मैन्स करते हुए 2018 में एमपीपीएससी इंदौर से किया और दूसरे बार के प्रयास से वह उत्तीर्ण कर राजस्व विभाग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी में उनका चयन हुआ है। वह कुसमी के नगर व्यवसायी जितेंद्र गुप्ता की बहन है सुष्मिता के चार भाई और चार बहन हैं वह सबसे छोटी है उन्होंने इस पढ़ाई के पीछे अपने भाई जितेंद्र गुप्ता एवं अपने माता सहित अपने परिवार का महत्वपूर्ण योगदान बताया है। उनके नवोदय विद्यालय चुरहट में अच्छे दोस्त थे,भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करती हैं,सरस्वती शिशु मंदिर कुसमी के सभी आचार्यो का अपार सहयोग एवं मार्गदर्शन से उनको इस तरह की उपलब्धी हासिल हुयी है।कुसमी क्षेत्र में हर्षो उल्लास का माहौल है नए वर्ष में लोग सुष्मिता से मिलने उनके घर आते हैं उनका मुख मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।