सड़क हादसे में मारे गये सात लोगों के अंतिम अरदास में शामिल हुई हजारों संगत।
-कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अंतिम अरदास में पहुंचकर दी श्रद्धांजलि।
शक्तिफार्म। सितारगंज
सिरसा मोड़ में हुए सड़क हादसे में मारे गये सात लोगों की अंतिम अरदास में हजारों लोग शामिल हुए। जन जन के नेता कहे जाने वाले क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी अंतिम अरदास में शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री का व्यस्ततम कार्यक्रम के बाद भी गढ़वाल के रुद्रप्रयाग से देहरादून होते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र पहुँचे। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिजनों को हरसम्भव सहयोग का भरोसा दिया।
28 जुलाई को सिरसा मोड़ चौकी के पास ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी थी। इसमें भजन सिंह, सुमन कौर, गुरनाम सिंह, जस्सो कौर, आर्यन सिंह, आकाश सिंह, महेंद्र सिंह की मौत हो गयी। जबकि 63 लोग घायल हो गये थे। मंगलवार को गुरुद्वारा सिंह सभा बसगर में अंतिम अरदास का आयोजन किया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी। यहां उत्तराखण्ड, यूपी, पंजाब से भी संगत ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
सितारगंज से राजेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट।