एम्स इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव धूमधाम से बनाया गया

एम्स इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव धूमधाम से बनाया गया

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी

ब्यूरो चीफ गोण्डा

 

गोण्डा। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्र मुग्ध

कर दिया।आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए यंत्र कॉलेज के प्रबंधक डॉ रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कारी जीवन को नया रूप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत में रहना चाहिए। डॉ अभय ने आगे कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक एवं सकारात्मक मार्गदर्शन की आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जो बच्चों में एक अलग ही उत्साह नजर आया। इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। संस्था ने अध्यक्ष इकबाल बहादुर श्रीवास्तव, श्रीमती निरुपमा श्रीवास्तव, अनवाया श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एवं आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया संस्था के प्रबंधक अभय श्रीवास्तव ने आरबी सिंह बघेल, बीपी सिंह, डॉ डीके राव, अनीता मिश्रा, किरन सिंह, पत्रकार एसपी मिश्रा, पी पी यादव, पवन जायसवाल, राजेश कुमार जायसवाल, डॉ0कल्पराम त्रिपाठी , पंकज सिन्हा , आदि पत्रकारों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकरसम्मानित किया।मुख्य अतिथि लखनऊ से वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कठोर परिश्रम और सच्ची लगन से जीवन में किसी भी मनचाहे मुकाम को हासिल किया जा सकता है। लक्ष्य छोटे-छोटे तय कर धीरे-धीरे बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहिए। इसे आसानी से कामयाबी पाई जा सकती है। यही सफलता का मूल मंत्र है। यह बात डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने डॉ अभय श्रीवास्तव के लिए कही। साथ में स्कूल के बच्चों को इस सांस्कृतिक प्रोग्राम में बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में समय का बहुत महत्व होता है। समय के प्रबंधन की कला जिसे आ जाती है वह जीवन में आगे बढ़ता है।

Related posts

Leave a Comment