*पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा प्रत्येक थानो हेतु 28 गरुड व चीता मोबाइल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

*पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा प्रत्येक थानो हेतु 28 गरुड व चीता मोबाइल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

 

*हाथरस से अर्जुन सिंह*

 

हाथरस पुलिस अधीक्षक श्री निपुण अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस से प्रत्येक थानो पर अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु जनपद के विभिन्न थाने हेतु 28 चीता व गरुड़ मोबाइलो को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री अशोक कुमार,प्रतिसार निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद मे कोहरे व सर्दी के समय मे होने वाली सडक दुर्घनाओं,चोरी ,लूट आदि जैसे अपराधों की रोकथाम हेतु सभी थानो पर कुल 28 वाहन दिये गये है जिनमे 20 दो पहिया वाहन जिनको चीता नाम दिया गया है व 08 चार पहिया वाहन जिनको गरुड़ नाम दिया गया है । चीता व गरुड मोबाइल पर सायरन व होर्न लगाये गये है जिससे गस्त के दौरान आमजन को सुरक्षा का एहसास हो । प्रत्येक गरुड़ व चीता मोबाइल का रुट चार्ट बनाया गया है जिसके तहत 24 घंटे गश्त करेंगी। यह वाहन थानो पर मौजूद वाहनो के अतिरिक्त गश्त करेंगी । कम्यूनिटी पुलिसिंग व अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु तथा आमजन मे सुरक्षा का एहसास करायो जाने हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस की यह अभिनव पहल है

Related posts

Leave a Comment