राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में काम कर रही महिलाओं ने समय से मानदेय ना मिलने पर किया प्रदर्शन

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में काम कर रही महिलाओं ने समय से मानदेय ना मिलने पर किया प्रदर्शन

 

नारी शक्ति संकुल संघ समूह की महिलाओं ने बताया 10 जनवरी को करेंगे धरना प्रदर्शन

 

रिपोर्टर सुमन राय

 

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत नारी शक्ति संकुल संघ समूह में काम कर रही कैडरो मानदेय समय से न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रदर्शन किया इस दौरान मौजूद समूह सखियों ने कहा कि बीते 3 वर्षों से समय से मानदेय नहीं मिल रहा है और वह सभी ₹1000 महीने पर काम करते हैं एक तरफ जहां प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच वह सभी पहुंचाती हैं और महिलाओं को जागरूक करती हैं समूह सखियों की ही देन है कि आज सरकार की कई योजना जमीनी स्तर पर दिखाई दे रही हैं और समूह सखियों के द्वारा लगातार समाज को जागरूक किया जा रहा है और गांव की गरीबी दूर करने और गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के कार्य किया जा रहे हैं लेकिन नारी शक्ति संकुल संघ समूह में काम कर रही महिला समूह सखियों को अभी तक समय से मानदेय नहीं मिल पा रहा है जिससे समूह सखी काफी परेशान है उन्होंने जल्द से जल्द मानदेय की मांग की है इस दौरान समूह सखियों ने कहा अगर समय से उनका मानदेय नहीं प्राप्त होता है तो 10 जनवरी को वह सभी धरना प्रदर्शन करेंगे

इस दौरान रिंकी,मीना, सुनैना ,रीता ,पावती हुसबानो,मालती,सुधा ,शिवकुमारी, पमीता ,इन्दु, मालती ,आरती ,पूनम, हीरा, कस्तूरी, गीता आदि के साथ काफी संख्या में समूह सखी मौजूद रही

Related posts

Leave a Comment