एसपी ने धानेपुर थाना के दो पुलिस कर्मियों का किया तबादला विवादों से इन पुलिसकर्मियों का था गहरा नाता 5 साल में विभिन्न प्रकार के लगाए गए थे आरोप
रंजीत तिवारी
गोंडा बीते दिनों जिले के थाना धानेपुर से संबंधित एक खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी खबर का मुख्य टाइटल था थाना अध्यक्ष धानेपुर के रहमों करम से 5 वर्षों से टिके हुए हैं यह दो पुलिसकर्मी यही नहीं पत्रकारों द्वारा यह भी लिखा गया था कि थाना क्षेत्र के बाबागंज बाजार यानी हल्का नंबर चार पर इन पुलिस कर्मियों की तूती बोल रही थी लोगों के मुंह से चर्चाएं यह भी सुनी जा रही थी कि इन दो पुलिसकर्मियों का विवादों से गहरा नाता था सहित इन के ऊपर विभिन्न प्रकार के आरोप भी लगाए गए परंतु थाना अध्यक्ष धानेपुर के रहमों करम से इनका सल्तनत चलता रहा क्षेत्र स्थित रेतवागाडा निवासनी सुनीता तिवारी ने भी इन पुलिसकर्मियों पर विभिन्न प्रकार के आरोप जैसे पैसे मांगना सहित गाली गुप्ता देने का आरोप लगाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई थी जिसका जांच सीओ सदर कर रहे थे परंतु कहा यह जरूर जाता है कि सच्चाई कभी नहीं छुपती आखिरकार सामने आ गई जिले के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कड़ी रुख अपनाते हुए उप निरीक्षक राजेश कुमार दुबे का थाना छपिया व शिवजीत यादव का तबादला थाना कौड़िया कर दिया जोकि पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे की गई तबादले की कार्यवाही से लोग प्रशंसा कर रहे हैं