पति व वन सुरक्षाकर्मी पर पत्नी ने लगाये यह गंभीर आरोप कहा शराब के नशे में चूर यह दोनों ससुराली जनों सहित हमसे की अभद्रता दिया थाने पर तहरीर
गोंडा जिले के थाना धानेपुर क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है जहां ईश्वर नंद कुट्टी यानी अपने मायके में रह रही पीड़िता बीना गुप्ता ने अपने पति समेत वन सुरक्षाकर्मी पर विभिन्न प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए इटियाथोक थाने पर लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है वही दिए गए तहरीर में पीड़िता बीना गुप्ता का आरोप है कि दिनांक, 12,10,2022 को रात करीब 9:00 बजे पति दुर्गा प्रसाद गुप्ता उर्फ सोनू व इनके मुख्य सहयोगी स्वामीनाथ वर्मा निवासी रमवापुर चौराहा थाना इटियाथोक शराब के नशे में धुत होकर हमारे मैके ईश्वर नंद कुट्टी पहुंचे जहां पर पहले इन लोगों ने मायके वालों से अभद्रता की मना करने पर विपक्षी स्वामीनाथ वर्मा ने अपने पद का रौब जमाते हुए कहा की मैं वन सुरक्षाकर्मी हूं मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी यही नहीं दिए गए तहरीर में पीड़िता बीना गुप्ता ने पति व वन सुरक्षाकर्मी स्वामीनाथ वर्मा पर विभिन्न प्रकार के गंभीर आरोप लगाए हैं वही इस बाबत जब मौखिक रूप से प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक से बात की गई तो उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है