ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
जनपद बहराइच के थाना मटेरा के अंतर्गत यादव ढाबा के पास एक बड़ा हादसा होते होते टला
बताते चले की जनपद बहराइच के मटेरा चौराहा और पहलादा पेट्रोल पंप के बीच में यादव ढाबा से बहराइच की तरफ जाने वाली रोड पर करीब यादव ढाबा से 100 मीटर आगे एक फोर बिलर गाड़ी रुपईडीहा से आ रही थी जो की बहराइच की तरफ जा रही थी अचानक बीच में एक ट्रैक्टर के आ जाने से फोर बिलर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिससे फोर बिलर गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे ड्राइवर ने अपनी सुझ-बुझ से बचते बचते हुए गाड़ी रोड से खाले उतार दी जो की गाड़ी खड्डे में जाकर पलट गई जिससे फोर बिलर में दो लोग सवार बाल बाल बच गए और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया गाड़ी नम्बर up40 ax 6180
जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट